Police Encounter: वाराणसी के हरिहरपुर रिंगरोड के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बीती रात 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गुलशन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश मुंगेर का रहने वाला है और उसने कुछ दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर लूटपाट की थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गुलशन के पैर में गोली लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और पकड़ा गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि 23 जुलाई को फाइनेंसकर्मी योगेश यादव को गोली मारने और लूटने वाला बदमाश वाराणसी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इस जानकारी पर शिवपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने हरिहरपुर रिंगरोड के पास घेराबंदी कर दी। बदमाश ने पुलिस को देखते ही अपनी बाइक से फरार होने की कोशिश करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान गुलशन के रूप में हुई, जो मुंगेर का रहने वाला है। मौके पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी टी. सरवण पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। घायल गुलशन को पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल भेजा गया, जबकि उसके पास से एक बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और नगद राशि बरामद की गई।
गौरतलब है कि गुलशन का साथी शिवा सोनकर पहले ही 6 अगस्त को फंतासिया वाटर पार्क के पास पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है। शिवा कई अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है, जिसमें हत्या के प्रयास का केस भी शामिल है, जिसके चलते उसे पहले फूलपुर थाना क्षेत्र से जेल भेजा गया था।

Police Encounter: 23 जुलाई को हुआ था एनकाउंटर
इस लूट की घटना 23 जुलाई को हुई थी, जब भदोही के फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट योगेश यादव से कानूडीह गांव के पास 1 लाख 2 हजार रुपये, एक टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन लूट ली गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शिवा सोनकर और गुलशन की गिरफ्तारी के बाद अब तीसरा आरोपी अभी भी फरार है।