Police Officer Line Hajir: वाराणसी के लंका थाने पर नारियल पानी विक्रेता को छुड़ाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में मंगलवार को लंका थाने में तैनात इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण और सब इंस्पेक्टर राकेश भदोरिया को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लंका क्षेत्र में नारियल पानी बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने आरोप में थाने ले आयी। जानकारी होने पर भाजपा कार्यकर्ता लंका थाने पहुंचे और बिना किसी आरोप में लाए युवक को छुड़ाने की बात कहने लगे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लंका थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम और एक दरोगा पहुंचकर राजीव सिंह सहित उनके साथ मौजूद लोगों के साथ दुर्व्यवहार (Police Officer Line Hajir) करने लगे।
Police Officer Line Hajir
राजीव सिंह ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर और दरोगा ने सभी को धक्का देकर बाहर भी करने की कोशिश की। पार्षद प्रतिनिधि बीजेपी नेता के साथ दुर्व्यवहार होने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बीजेपी के कार्यकतार्ओं ने लंका थाने का घेराव कर दिया। थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी किया। बीजेपी कार्यकतार्ओं को मनाने में पुलिस की पसीना छूट गई लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस मामले में उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने पर लंका थाने पर तैनात इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण और सब इंस्पेक्टर राकेश भदोरिया को लाइन हाजिर (Police Officer Line Hajir) कर दिया गया।