Loksabha Election 2024: कल यानि 1 जून को देश कुल 57 सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें उत्तरप्रदेश की 13 महत्वपूर्ण सीटें भी शामिल है। कल सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के साथ ही इसका समापन हो जायेगा। देश सबसे चर्चित व हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में भी कल मतदान होना है। वहीं मतदान के लिए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का काम आज सुबह से ही शुरू हुआ।


सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ पोलिंग पार्टियाँ बसों द्वारा पुलिस लाइन, यूपी कॉलेज और जगतपुर इंटर कॉलेज से रवाना हुई। मतदान को निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इस बीच पुलिस लाइन पर अधिकारीयों की काफी भीड़ नजर आई। पोलिंग पार्टियों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पानी की व्यवस्था की गई है।

सातवें चरण में वाराणसी (Loksabha Election 2024) में होने वाले चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। जिन 1909 बूथों पर वोटिंग होने जा रही है। उसको देखते हुए आज ही सभी लोग अपने-अपने बूथ पर पहुंच जाएंगे और कल सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा।
Loksabha Election 2024: बूथों पर इस प्रकार की रहेंगी सुविधाएं
गर्मी को देखते हुए चुनौतियों के बारे में उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती मतदाताओं को बूथ तक लाना है। सभी बूथों पर शीतल पेय जल, नींबू पानी, ओआरएस और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की उन्हें कोई परेशानी ना हो।

मतदाताओं (Loksabha Election 2024) की संख्या को देखते हुए पांच विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए अलग बूथ, महिलाओं के लिए पिंक बूथ और अन्य विशेष सुविधाओं के साथ मॉडल आदर्श बूथ बनाए गए हैं और किसी भी प्रकार के घटना ना हो उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन की तो वहां पर तैनाती रहेगी ही, इसके साथ ही साथ समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी भी बूथों पर भ्रमण करेंगे।

अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा ने 1 जून को होने वाले इलेक्शन (Loksabha Election 2024) को देखते हुए शहर और बूथों पर किए गये सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि कल के इलेक्शन को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर चुकी गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है। पोलिंग पार्टियों के साथ सभी आवश्यक सामग्रियों को कलेक्ट करके पुलिस प्रशासन के देखरेख में यहां से रवाना किया गया है। फिर वहां पर पहुंचने पर भी उसकी चेकिंग की जाएगी।

सुरक्षा के किए गये पुख्ते इंतजाम
उन्होंने बताया कि कल के इलेक्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुखते इंतजाम किए गए हैं। बैरियर लगा दिए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी और सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है। चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार पुलिस प्रशासन संघ होमगार्ड पीएससी और अन्य सभी अधिकारियों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है जो सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे।

भीषण गर्मी के चलते मतदाताओं के लिए बूथों पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में वाराणसी एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने जानकारी दी। भीषण गर्मी को देखते हुए बूथों पर मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में मतदान (Loksabha Election 2024) एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है और मैं सबसे यही अपील करूंगा कि पहले मतदान, फिर जलपान….

उन्होंने बताया कि इसके अलावा हम लोगों ने मॉडल बूथ बनाये हैं। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए भी अलग बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पानी पर व्यवस्था विशेष तौर पर की गई है। साथ ही साथ गर्मी को देखते हुए बूथों (Loksabha Election 2024) पर नींबू पानी की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, सभी बूथों पर मेडिकल किट दिया गया है। उसमें ORS मुख्य रूप से मौजूद है। साथ ही साथ बूथों पर डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। ताकि किसी भी प्रकार की जान-मान की हानि ना ही।
उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है लेकिन वह परिसर के बाहर रहेंगे ताकि भीड़ इकट्ठी ना हो और अन्य मतदाता इससे परेशान न हो सके।
आपको बताते चलें कि कल मतदान (Loksabha Election 2024) को देखते हुए सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम भी किए गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए वाराणसी में 12000 जवानों को तैनात किया गया है। इनमें 1034 दरोगा, 5900 हेड कांस्टेबल, 2295 अर्ध सैनिक बल, 1000 पीएसी के जवान, 4012 होमगार्ड के जवानों के अलावा 46 स्कार्ट टीम, 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 63 फ्लाइंग स्क्वाड लगाए गए हैं।
Comments 1