Varanasi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस हमले के खिलाफ एक अनोखा पोस्टर लगा नजर आया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पीएम मोदी को भगवान श्री राम के जैसे उनके हाथों में तीर और धनुष पकड़ा गया है और पाकिस्तान के आसिफ मुनीर जैसे कई आतंकियों का चेहरा भी इसमें दर्शाया गया है।
इस पोस्टर में लिखा है कि “आतंकवाद का अंत” पाकिस्तान की नाभि में पल रहे आतंकवाद में तीर मारने से ही होगा। वाराणसी (varanasi) में यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री अशोक सोनकर के द्वारा लगाया गया है। इस पोस्टर के माध्यम से पाकिस्तान समर्थन आतंकवाद के खत में की मांग की गई है। साथ ही साथ शहर में लगाया पोस्टर सभी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआहै।

Varanasi: आतंकवाद का जड़ पकिस्तान के अंत का समय अब आ गया
पोस्टर (varanasi) लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री अशोक सोनकर ने बताया कि जिस तरीके से रावण का अंत नाभि से हुआ था और इस प्रकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के अंत का समय आ गया है। पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का जड़ है और पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के नाभि पर अब तीर चलेगा और इसका अंत होगा। मैं पीएम मोदी से यह अनुरोध करता हूं कि एक ऐसा उदाहरण पेश करें कि पूरे विश्व में पाकिस्तान थर-थर कांपे और आतंकवाद का जो जड़ है पाकिस्तान उसका भी अंत रावण के जैसे नाभि से हो।


स्थानीय निवासी ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि यह पोस्टर जिसके द्वारा लगा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है क्योंकि पाकिस्तान का ऐसा ही हाल होना चाहिए हम सभी इसका पूर्ण रूप से सहयोग करते हैं। पाकिस्तान के आतंकवाद के द्वारा जिस प्रकार से हमारे देश के पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी गई वह बेहद निंदनीय नहीं है और इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।