वाराणसी। रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) का वाराणसी में पोस्टर जलाया गया है। वाराणसी के युवाओं ने होलिका दहन से पहले पोस्टर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है।
लहुराबीर क्षेत्र में पोस्टर जला रहे युवाओं का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस पर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। जिसपर युवाओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए होलिका की परिक्रमा कर नारेबाजी की और उनका पोस्टर जलाया।
सपा नेता का विरोध कर रहे अमित चौरसिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर लगातार दिए विवादित बयान के खुलफ प्रदर्शन किया जा रहा है। जिस तरह से सनातन और रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य जहर उगल रहे हैं। उससे सपा नेता की दुर्बुद्धि स्पष्ट हो रही है। जिसे लेकर हम सभी होलिका माता से प्रार्थना कर रहे हैं कि होलिका दहन के साथ ही स्वामी प्रसद मौर्य की दुर्बुद्धि और उनके अहंकार का भी दहन हो जाए।