- बिजली व्यवस्था (Power Failure) के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुद बढ़ाए अपने कदम
- बिजली उपकेंद्र पर जाकर दर्ज किया विरोध
- राकेश सिंह अलगू के साथ अन्य लोगों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया
- खराब बिजली व्यवस्था को लेकर हम अधिकारियों से मिलने आए हैं- पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह
चरमराई बिजली व्यवस्था से जनपद वाराणसी में जहाँ आमजन भीषण गर्मी में हलकान हुए हैं, तो वहीं इस दुर्व्यवस्था (Power Failure) के खिलाफ अब खुद बीजेपी पदाधिकारियों ने सड़कों पर उतरना शुरु कर दिया है जिसकी बानगी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पन्ना लाल पार्क में स्थित बिजली उपकेंद्र पर देखने को मिला।

जहाँ विगत चार दिनों से खराब विद्युत आपूर्ति से आजीज होकर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने की बात कही।
May You read : दो दिवसीय दौरे के लिए साीएम पहुंचे वाराणसी, निर्माणधीन कार्यों का किया औचक निरीक्षण
Power Failure : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने मीडिया से बातचीत की
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खराब बिजली व्यवस्था (Power Failure) को लेकर हम लोगों ने आज अधिकारियों से मिलने का मन बनाया और इसी सिलसिले में यहाँ पहुंचे ।यहाँ आने पर पता चला कि सभी यहाँ के अधिकारी महाप्रबंधक के साथ बैठक में हैं और उनसे बात करने पर उन्होंने कल का समय दिया है।

उन्होंने यह तक कहा कि कल मुख्यमंत्री जब बनारस आये तो आनन फानन में अधिकारियों ने समस्या को छूपा दिया और इसी का परिणाम रहा कि समस्या और अधिक बढ़ गई। यह इसलिए हुआ कि नीचे के अधिकारियों कि बात ऊपर के अधिकारी नहीं सुने और आप खुद अंदर जाकर देखेंगे तो यहाँ ट्रांसफार्मर जला हुआ है।
यहाँ बिजली (Power Failure) और पानी से जनता बिलबिला रही है और ऊपर के अधिकारियों के कान पर जूँ नहीं रेंग रहा है। यहाँ उपकेंद्र पर कोई फोन तक नहीं उठाता है। अधिकारी एसी में बैठने के आदि हो गये है। जब सीएम को आना हुआ तो सभी लग कर आना फांण में समस्या का समाधना करने का काम किया।

सब स्टेशन का प्रस्ताव डालकर यहाँ एक और सब स्टेशन बने तो समस्या (Power Failure) का समाधना हो जायेगा लेकिन इसके लिए प्रस्ताव तो भेजा जाए। अब कल हम फिर अधिकारियों संग बैठेंगे और अगर सुनवाइ नहीं हुई तो हम प्रदेश सरकार तक इस मामले को पहुंचाएंगे। राकेश सिंह अलगू के साथ मौजूद अन्य लोगों ने भी इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराया।