Prabhas Wedding: बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आने वाले हैं। मंगलवार को मेकर्स ने इसका एक्शन ट्रेलर रिलीज किया।
यह ट्रेलर लॉन्च इवेंट तिरुपति में रखा गया था। जहां प्रभास और कृति सेनन भी शामिल रहे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोगों की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। इस दौरान एक्टर ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया के सामने कबूल किया है कि वह शादी करेंगे।
कुछ समय पहले प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ जोड़ा जा रहा था। इसके बाद उनका नाम आदिपुरुष की को-स्टार कृति सेनन के साथ जोड़ा जा रहा था। ऐसे में फैंस कहां चुप बैठने वाले थे, उन्होंने प्रभास से शादी को लेकर सवाल कर लिया। तो प्रभास ने शादी की तारीख भले न बताई हो लेकिन वेन्यू का जिक्र जरूर कर दिया है।
प्रभास ने कहा कि वह तिरुपति में ही अपनी शादी करेंगे। प्रभास का यह जवाब सुनते ही फैंस के चेहरे पर स्माइल आ गई। फैंस अब एक्टर की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि बाहुबली स्टार जल्द शादी कर सकते हैं। हालांकि ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास काफी मस्ती के मूड में दिखाई दिए।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रभास ने अपने फैंस से मजाक में यह भी कह दिया कि अब वह हर साल कम से कम दो फिल्में लेकर आएंगे और अगर यह संभव हुआ तो तीसरी पर भी काम करेंगे। बता दें कि 6 जून को आदिपुरुष पांच भाषाओं में रिलीज होगी। रामायण पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत कर रहे हैं।
पांच भाषा में रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
बता दें कि आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म पांच भाषाओं, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
Anupama Dubey