फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज के बाद से ही लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दर्शक फिल्म के डायलॉग्स से लेकर फिल्म की कास्ट पर जमकर निशाना साध रहे हैं। यही नहीं, फिल्म देखने के बाद लोग निर्माता ओम राउत पर उनकी धार्मिक भावना आहत करने का भी आरोप लगा रहे हैं। अब इसी बीच प्रभास ने फिल्म में राघव की भूमिका को लेकर अपने कुछ अनुभव साझा किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
बता दें कि, प्रभास की फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जा रही है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता प्रभास ‘राघव’ की भूमिका में नजर आए हैं। दर्शक फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों को फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता के रोल को देखकर ‘बाहुबली’ के प्रभास की भी याद आ रही है।
राम बनने पर राज़ी नहीं थे प्रभास?
ओम राउत ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा हैं,
“प्रभास को मनाना आसान नहीं था। हमारी बातचीत कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में चल रही थी। हम फोन पर ही बात कर रहे थे। उन्होंने मुझसे पूछा- आप क्या चाहते हो, मैं कौन सी भूमिका निभाऊं?” इसपर मैंने उनसे कहा, आप प्रभु श्री राम की भूमिका निभाइए। उन्होंने मुझसे पूछा- क्या आप वाकई में सीरियस हो? मैंने कहा, “जी हां।” इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा- यह कैसे संभव है। मैंने उन्हें जूम कॉल पर पूरी बात समझाने का प्रयास किया जो कि बहुत कठिन काम था।”
ओम राउत ने इसके बाद आगे कहा कि उन्होंने एक पायलट का बंदोबस्त किया जोकि उन्हें उसी दिन हैदराबाद लेकर गया। वो कहते है,
“मैं उसी दिन हैदराबाद गया और फिल्म की कहानी सुनाई। कहानी का नरेशन सुनने के बाद उन्होंने तुरंत हां कह दिया। उन्होंने मुझ में विश्वास दिखाया और मेरे कहें के अनुसार काम किया। मुझे लगता है कि हम भविष्य में भी साथ काम करेंगे।”
इस बीच फिल्म के निर्माता ने फिल्म के कुछ डायलॉगस को लेकर हुए विवाद पर इसे बदलने का निर्णय लिया है।
Anupama Dubey

