Pramod Saawant: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। सावंत ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद मंदिर से बाहर मीडिया से बातचीत की।
गोवा के सीएम ने तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए ऐसा बयान देते है जिसकी हम घोर निंदा करते है। ऐसे लोगों को हमेशा के लिए निषेध कर देना चाहिए।
Pramod Saawant: गठबंधन पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने (Pramod Saawant) इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक के बाद सोची समझी साजिश के तहत उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान दिया। इनकी नीति और कृति ही सनातन धर्म को नाश करने की रही है।

गोवा के सीएम ने आगे कहा कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे को लगता है कि सनातन धर्म पर अनर्गल बयान के बाद अल्पसंख्यकों का भर-भर का वोट मिलेगा। प्रमोद सावंत ने सरकार से उदयनिधि स्टालिन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
एक ही एक देश एक चुनाव के सवाल पर कहा कि देश का जो पैसा फिजूल में और जो समय की बर्बादी होती थी, उस देश का विकास रुकता है। सरकार के इस फैसले से देश के विकास को गति मिलेगी।