Prayagraj: प्रयागराज के बम्हरौली इलाके में स्थित हाई-सिक्योरिटी एयरफोर्स कॉलोनी में तैनात चीफ इंजीनियर (वर्क) एसएन मिश्रा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शनिवार तड़के करीब 3 बजे हुई, जब मिश्रा अपने घर में सो रहे थे।
हमलावरों ने पहले खिड़की खटखटाई और जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली, गोली मारकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। मिश्रा को गंभीर हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एयरफोर्स और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने कमरे को सील कर दिया और आसपास के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
हाई-सिक्योरिटी एरिया में हत्या, हमलावर कैसे पहुंचे?
बम्हरौली स्थित एयरफोर्स कॉलोनी एक हाई-सिक्योरिटी जोन है, जहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहते हैं। मुख्य गेट पर कड़ी सुरक्षा है, लेकिन कॉलोनी की पिछली बाउंड्री गांव से जुड़ी हुई है। आशंका है कि हमलावर वहीं से अंदर घुसे थे।
Prayagraj:पुलिस और एयरफोर्स तीन एंगल से कर रही जांच
- निजी या पारिवारिक रंजिश: पुलिस मिश्रा के परिवार और जान-पहचान वालों से पूछताछ कर रही है कि क्या किसी से उनकी कोई दुश्मनी थी।
- सिविल वर्क और ठेकेदारी: एयरफोर्स में हर साल करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य होते हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ठेकेदार या टेंडर से जुड़ा विवाद हत्या की वजह बना।
- ऑफिस से जुड़ा कोई विवाद: एसएन मिश्रा ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी थे। एयरफोर्स खुद इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं ऑफिस से जुड़ा कोई विवाद तो हत्या की वजह नहीं बना।
Highlights
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जल्द खुलासा संभव
फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी कॉलोनी के आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। शुरुआती जांच में हमलावरों के पीछे से कॉलोनी में घुसने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।