Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी। इस बार का महाकुंभ खास होगा, क्योंकि काशी से लाए गए 10 लाख रंग-बिरंगे फूलों और पौधों से प्रयागराज को सजाया जाएगा। यह साज-सज्जा न केवल प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र में, बल्कि सड़कों, चौराहों, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट मार्ग तक फैली होगी। अभी तक 75% काम पूरा हो चुका है, और शेष कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा।
Varanasi: कुंभ क्षेत्र से लेकर प्रमुख सड़कों तक लगाये जायेंगे 10 लाख पौधे
कांट्रैक्टर दिनेश मौर्या ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के हर कोने को फूलों और पौधों से सजाने का काम चल रहा है। कुल 10 लाख पौधे कुंभ क्षेत्र से लेकर प्रमुख सड़कों तक लगाए जा रहे हैं। सजावट में महाकुंभ का लोगो और विशेष डिज़ाइन फूलों से बनाए जाएंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे। राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए मंहुवाडीह नर्सरी (Varanasi) को अनुबंध दिया है, जो सजावट और गमलों की व्यवस्था कर रही है।
महाकुंभ के लिए विशेष रूप से 50 से अधिक प्रकार के फूलों का चयन किया गया है, जिनमें गुलाब, गेंदा, बेला, पारिजात और दौना जैसे सुगंधित फूल शामिल हैं। ये फूल संगम तट से लेकर पूरे शहर तक अपनी महक और सुंदरता बिखेरेंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से साधु-संतों और करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्रयागराज के संगम तट और महाकुंभ क्षेत्र में हर जगह भव्य सजावट (Varanasi) की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को आनंदमय अनुभव हो और किसी प्रकार की असुविधा न हो।