वाराणसी। बीएचयू (BHU) स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की मौत का आरोप डॉक्टर पर लगा और परिजनों ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। परिजनों की मानें, तो महिला स्वस्थ थी, उसे कोई दिक्कत नहीं थी। डिलेवरी के लिए लाया गया यहां सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे और जूनियर डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था।

कृष्णपुरी कॉलोनी स्थित करौली निवासी ज्योति मिश्रा का बीएचयू अस्पताल में एक सीनियर डॉक्टर के देख देखरेख में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और ठीक है। लेकिन 29 अप्रैल की शाम को बोला गया कि मरीज का ऑपरेशन करना पड़ेगा। पति विकास ने बताया कहा कि ये आश्चर्य की बात है कि ऑपरेशन में कोई भी सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं था। पूरी सर्जरी जूनियर डॉक्टर्स ने की। बच्चा पैदा होने के बाद महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बताया कि थोड़ी बीपी बढ़ी है। जबकि मरीज कोमा में चली गयी थी। फिर उसे बताया गया कि पल्स और बीपी रेट काफी गिरने से मरीज की मौत हो गयी है।