Chhath pooja: वाराणसी में आस्था के महापर्व छठ के आयोजन से 24 घंटे पहले, नगर निगम ने गंगा घाटों और कुंडों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 3500 कर्मचारियों की तैनाती की। पिछले दो दिनों से नगर निगम ने 84 घाटों, 63 कुंडों और 100 वार्डों में सफाई, लाइटिंग, सिल्ट की सफाई, सीवर और चैंबर की मरम्मत जैसे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया। हालांकि, नगर निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इस बार कुछ घाटों पर समस्याएं सामने आईं, जिसके बाद डीएम और मेयर को मौके पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करना पड़ा।

Chhath pooja: 500 मजदूरों की टीम को लगाया गया
अस्सी घाट पर छठ महापर्व (Chhath pooja) के शुरू होने से 24 घंटे पहले भी दलदल की समस्या बनी रही, जिसे ठीक करने के लिए नगर निगम ने 500 मजदूरों की टीम को लगाया और बालू डालकर दलदल को हटाने का प्रयास किया। इसके साथ ही घाटों तक पहुंचने के लिए 300 से अधिक प्लाई भी लगाए गए हैं।

वाराणसी के अस्सी घाट से तुलसी घाट तक सिल्ट की सफाई का काम अभी भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अगले दिन तक अस्सी घाट पूरी तरह से व्यवस्थित कर लिया जाएगा। इसके अलावा, छठ महापर्व (Chhath pooja) में आने वाली महिलाओं के लिए गहरे पानी से बचने के लिए बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। गंगा किनारे 10 अस्थाई चेंजिंग रूम भी लगाए गए हैं ताकि महिलाएं स्नान करने के बाद आसानी से कपड़े बदल सकें।
महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि अब तक 96 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और ऑनलाइन निगरानी के जरिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। घाटों की लाइटें जल चुकी हैं और सभी घाट अब जगमगा रहे हैं। मेयर ने मंगलवार शाम को घाटों का निरीक्षण किया और आगामी छठ महापर्व (Chhath pooja) के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने का आश्वासन दिया।
मंडलायुक्त ने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लाइटें, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया पाया केंद्र, गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेडिंग कराने आवश्यकतानुसार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था कराने को निर्देशित किया जिससे वाहनों की वजह से लगने वाले जाम पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने-जाने का रास्ता स्पष्ट होना चाहिए इसके लिए आवश्यकता अनुसार संकेतक लगाये जायें। जनपद के अन्य तालाबों, पोखरों एवं घाटों पर सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं।
Comments 1