प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आगामी 2 अगस्त को एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी के बनौली में प्रस्तावित विशाल जनसभा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में डीआईजी कानून-व्यवस्था शिवहरि मीणा ने मौके पर पहुंचकर सभा स्थल, वीआईपी पार्किंग, हेलिपैड और ट्रैफिक प्लान की समीक्षा की।
अधिकारियों ने जनसभा के दौरान संभावित बारिश के मद्देनज़र वैकल्पिक इंतजामों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। तय किया गया है कि बारिश की स्थिति में लोगों को सभा स्थल तक पहुँचाने के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, सभा स्थल के आसपास कीचड़ व जलभराव से बचाव के लिए नालियों की सफाई और ज़मीन समतलीकरण का कार्य भी तेज़ कर दिया गया है।
विधानसभा वार पार्किंग व्यवस्था
प्रधानमंत्री (PM Modi) की सभा में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए विधानसभा क्षेत्रवार पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है:
- रघुनाथपुर गांव (पूर्वी हिस्सा): यहां कैंट, उत्तर, दक्षिण, रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की पार्किंग होगी।
- कालिका धाम स्टेडियम और समीपवर्ती बाग: शिवपुर, अजगरा और पिंडरा विधानसभा के वाहनों के लिए पार्किंग।
- अधिकारी वर्ग: घोसिला कंपोजिट विद्यालय के सामने पार्किंग।
- वीआईपी पार्किंग: ब्लॉक मुख्यालय के सामने विशेष पार्किंग जोन।
जनसभा के दिन मौसम खराब होने की स्थिति में यदि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाता है, तो उन्हें सड़क मार्ग से सभा स्थल तक लाने की वैकल्पिक योजना भी तैयार की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिरिहरा से कालिका धाम मार्ग को उस दिन पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस मार्ग पर चार क्रेन तैनात की जाएंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
PM Modi: हेलिपैड निर्माण कार्य जारी
सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल के आगमन को लेकर डिग्री कॉलेज परिसर में विशेष हेलिपैड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तावित हेलिपैड का स्थान पहले ही तय कर लिया गया है, जिसकी समीक्षा खुद डीआईजी ने की।
भाजपा जुटाएगी 50 हजार से ज्यादा की भीड़
इस भव्य आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है। काशी क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य 50 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के हर मंडल से कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों और वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी तय की गई है। वाहनों की सूची बनाकर लोगों की सुव्यवस्थित आवाजाही की व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस जनसभा में अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जनसभा के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रस्तावित है, जिससे पूर्वांचल में विकास की रफ्तार और तेज़ होने की उम्मीद है।