President in Kashi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 11 दिसंबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। विश्वविद्यालय को इस बारे में राष्ट्रपति कार्यालय से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है। पुलिस प्रशासन के ओर से भी इसकी तैयारियां की जा रही हैं। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं काशी विद्यापीठ की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।
इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ० नवरत्न सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह [President in Kashi] में केंद्र व राज्य के कई मंत्रियों के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो० आनंद कुमार त्यागी ने दीक्षांत समारोह के लिए गठित की गई सभी कमेटियों को प्रत्येक स्तर पर अपनी-अपनी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए हैं।
President in Kashi: चार दिसम्बर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
इस आयोजन के बारे में विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में बुधवार को कुलपति की अध्यक्षता में सभी विभागध्यक्षों, संकाय अध्यक्षों और निदेशकों की एक संयुक्त बैठक हुई। उसमें से प्रत्येक को सौंपी गयी जिम्मेदारियों के बारे आवश्यक निर्देश दिये गये। विश्वविद्यालय के सभी विभागों में दीक्षा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत चार दिसम्बर से होगी।

दीक्षांत के लिए गठित समितियों के अतिरिक्त सभी विभागों ने अपने-अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों को भी अमली जामा पहना दिया है। इसी क्रम में चार दिसंबर को छात्र कल्याण संकाय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आठ दिसंबर तक चलेगी। पांच को सभी विभागों में शैक्षणिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। छह को हिंदी विभाग द्वारा काव्य पाठ, वाद विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा सात दिसंबर को ललित कला विभाग द्वारा पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
आठ को मंच कला विभाग के ओर से लोक नृत्य एवं देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम [President in Kashi] आयोजित होंगे। नौ को गृह विज्ञान द्वारा पारंपरिक भोजन प्रतियोगिता एवं कीड़ा परिषद द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में दीक्षांत की तैयारी की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके लिए विवि के कुलपति प्रो० आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में सभी संकाय अध्यक्षों, सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों एवं समितियां के समन्वयकों की बैठक भी हुई, जिसमें सभी को अपने-अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।
बैठक में सभी को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन [President in Kashi] की सूचना से विवि के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकगण अति उत्साहित हैं और पूरी लगन से कार्य कर रहे हैं। बैठक में कुलसचिव डॉ० सुनीता पांडे, उपकुलसचिव हरिश्चंद्र एवं डॉ० महेश श्रीवास्तव तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।