President News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह से वापसी के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने अचानक से अपना काफिला रुकवाया. दरअसल, शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार स्थित एक स्कूल के बच्चों को देख राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवाया और बच्चों को टॉफी और चाकलेट बांट कर बच्चों के प्रति अपने लगाव और प्रेम का इजहार किया, जिसे देखकर लोग वाह वाह कर उठे।
दरअसल, राष्ट्रपति का काफिला [President News] दिल्ली के लिए वापस जाते समय गिलट बाजार चौराहे से जब गुजर रहा था तो उनकी नजर वहां खड़े स्कूली बच्चों पर पड़ी. ये बच्चे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। यह देख उन्होंने न सिर्फ अपनी कार से उतर कर बच्चों की हौसला अफजाई की बल्कि उन्हें प्यार से चाकलेट भी बांटा।
President News: बच्चों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
सड़क किनारे खड़े कंपोजिट विद्यालय शिवपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिवपुर तथा जयपुरिया स्कूल बाबतपुर के बच्चों को चॉकलेट देते हुए राष्ट्रपति ने उनसे बातें भी की। इस दौरान बच्चे भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए राष्ट्रपति का स्वागत कर रहे थे। राष्ट्रपति भी सहज भाव से बच्चों के बीच पहुंच उनका हाल-चाल ले रही थी। वहीं सड़क किनारे खड़े लोगों ने हाथ हिलाते हुए राष्ट्रपति का अभिवादन किया तो राष्ट्रपति ने भी उनकी ओर हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया।