मकर संक्रांति {Makar Sankranti} के मद्देनजर इन दिनों सड़कों के किनारे अस्थाई चूड़ा, लाई, पट्टी व तिलकुट आदि की दुकानें सज गई हैं। इस साल तिल के दाम 20 रुपये ज्यादा बढ़ गए हैं। जबकि इससे बनने वाली मिठाइयों के दाम भी बढ़े हैं। पट्टी और तिलकुट की मांग सबसे ज्यादा है। तिलकुट 300 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। गुड़, चूड़ा और लाई भी महंगे हैं।
Makar Sankranti : बाजार में दिख रही महंगाई की मार भी
गुरुवार को बाजार में चहल-पहल दिखी। महंगाई और वस्तुओं की कीमतें बढ़ी होने के बावजूद लोग सामान की खरीदारी कर रहे थे। लोनों ने तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा, गट्टा, गुड़ की पट्टी और उड़द दाल की खरीदारी की। इस वर्ष महंगाई की मार {Makar Sankranti} भी दिख रही है। पिछले साल की अपेक्षा त्यौहार में {Makar Sankranti} इस्तमाल किये जाने वाले सभी सामानों की कीमत इस साल बढ़ गई है।
दुकानदा श्याम बिहारी गुप्ता कहना है कि इस वर्ष तिल के दाम में दोगुनी वृद्धि होने से वस्तुएं महंगी बिक रही हैं। पर्व पर तिल से बनी वस्तुएं ही ज्यादा बिकती हैं। इस वर्ष तिल का दाम पिछले वर्ष की अपेक्षा 120 से बढ़कर 140 रुपये किलो पर पहुंच गया है। धर्म व रीति रिवाजों के अनुसार चूड़ा व दही के साथ तिल से बनी वस्तुओं के खाने की परंपरा रही है। तिल के महंगा होने से लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।
दोगुना हुआ तिल का दाम, बढ़े अन्य सभी वस्तुओं के दाम
पर्व पर गया में बने तिलकुट {Makar Sankranti} की काफी मांग है। इस वर्ष तिलकुट 200 से 300, गुड़ 60 से 80, चूड़ा 60 से 70, गुड़ की पट्टी 120 से 150, गट्टा 100 से 120, गुड़ का ढूंढ़ा 100 व बेसन का ढूंढ़ा 160 प्रति किलो की दर से बिक रहा है। दुकानदार ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि वस्तुओं के मूल्य में पिछले वर्ष {Makar Sankranti} की अपेक्षा कुछ तेजी आई है।