DAV College: उत्तराखंड के गोपेश्वर स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में 7-14 जून तक आठ दिवसीय शैक्षणिक-सामाजिक यात्रा का आयोजन किया गया इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के दौरान एसोसिएशन ऑफ सोसियो इकाॅन्मिक डेवलपमेंट स्टडीज ने डीएवी पीजी काॅलेज (DAV College) अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्र को वर्ष 2024 का “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शैक्षणिक उन्नपन सम्मान” से सम्मानित किया।
DAV College: इन गणमान्यजनों द्वारा किया गया सम्मानित
यह सम्मान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा, आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अशोक कुमार मित्तल, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव प्रो. शिवलाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा प्रो. अनूप मिश्रा को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रो. मिश्र ने ” विकसित भारत मे रोजगार ” विषय पर व्याख्यान भी दिया व उत्तराखंड के धार्मिक आध्यात्मिक पर्यटन, संपोषित और टिकाऊ विकास पर सुझाव भी दिया।