Varanasi: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल काशी द्वारा गुरुधाम चौराहे पर रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया।
प्रदर्शन (Varanasi) के दौरान कार्यकर्ता गुरुधाम चौराहे से जुलूस निकालते हुए चेतमणि चौराहे तक पहुँचे और वहाँ बांग्लादेश के पीएम युनूस का पुतला दहन किया। संगठनों ने भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाया जाए।
Varanasi: पदाधिकारियों ने लगाया आरोप
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंदू समुदाय के खिलाफ सुनियोजित हमले बढ़े हैं। उनके अनुसार अब तक करीब 88 से अधिक हिंसक घटनाएँ सामने आई हैं और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि मंदिरों (Varanasi) को तोड़े जाने, घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट और मारपीट की घटनाएँ अल्पसंख्यकों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं।
प्रदर्शनकारियों (Varanasi) ने दावा किया कि कट्टरपंथी तत्वों द्वारा दीपू चन्द दास नामक युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका कर जला दिया गया। साथ ही, उन्होंने कहा कि अराजकता का हाल यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री के आवास में भी आगजनी की गई।
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कुछ कट्टरपंथी समूह “अल्लाह हू अकबर” के नारे लगाते हुए हिंदू बहुल क्षेत्रों को निशाना बना रहे हैं और “ग्रेटर बांग्लादेश” के नाम पर भारत विरोधी षड्यंत्र रच रहे हैं, जिससे सुरक्षा चिंताएँ बढ़ी हैं।
कार्यक्रम (Varanasi) में राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रांत के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

