Protest against Manipur: मणिपुर में हो रही हिंसा की चिंगारी अब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि इस हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीँ सैकड़ों लोग विस्थापित भी हुए हैं। पिछले दिनों इस घटना से जुड़ा एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसने मणिपुर समेत दिल्ली को भी हिलाकर रख दिया था।

इसी बीच आम आदमी पार्टी के उतरप्रदेश ईकाई ने रविवार को मणिपुर राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानूनी व्यवस्था के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन (Protest against Manipur) किया। वाराणसी में भी दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने एसीपी कैंट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने यह मांग भी की कि कि मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए। वहीं राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग की गयी।

Protest against Manipur: मणिपुर हिंसा से पूरे देश में आक्रोश
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्त्ता मुकेश सिंह ने सरकार पर तमाम सवालों के बौछार करते हुए कहा कि मणिपुर में जिस हिंसा में तीन महिने से लगातार जल रहा उसके विरोध में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी के तहत हम आज बनारस में भी विरोध प्रदर्शन (Protest against Manipur) कर रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस पर कड़ी कार्यवाही और मणिपूर सरकार को बर्खास्त करने व राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।