Varanasi: NEET परीक्षा में हुई धाधली को लेकर देशभर में संग्राम छिड़ा हुआ है। हर तरफ न्याय की गुहार लगते हुए छात्र-छात्रएं व अभिभावक प्रदर्शनरत हैं। वहीं वाराणसी में भी NEET परीक्षा में अनिमियतता के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज शनिवार को NSUI से जुड़े कार्यकर्ताओं ने NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और वाराणसी के सडकों पर उतरकर पुरजोर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आक्रोश में आकर अपना रिजल्ट जलाकर अपना विरोध जताया। यह विरोध प्रदर्शन NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे के नेतृत्व में वाराणसी (Varanasi) के सिगरा थाना स्थित साजन चौराहे पर किया गया।

Varanasi: केंद्र सरकार और NTA कें खीलाफ़ जमकर की नारेबाजी
इस दौरान NSUI के छात्रों ने अपना हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और NSUI के कार्यकर्ताओं (Varanasi) ने केंद्र सरकार और NTA कें खीलाफ़ जमकर नारेबाजी की। वहीं छात्रों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहें।


इसके बाबत NSUI के प्रदेश अध्यक्ष (Varanasi) ऋषभ पांडे ने कहा कि जिस तरह बीजेपी सरकार सत्ता में बने रहने के बाद भी पेपर लीक के तमाम मामले आ रहे हैं और छात्रों को ठगने का काम जो नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं यह बेहद शर्म की बात है। परीक्षा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है। हमलोग लगातार छात्रों के हित के लिए उनके लड़ाई में उनका साथ हमेशा से देते आये हैं और इस प्रकार से जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा इसी के विरोध में हमने अपना हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जलाया है।
Comments 2