यूपी कॉलेज (UP College) को वफ्फ़ बोर्ड की मिली नोटिस के बाद मामला दिन-प्रतिदिन गरमाता जा रहा है, वफ्फ़ बोर्ड ने भले ही इस मामले को स्पष्ट कर दिया है लेकिन यूपी कॉलेज में नमाज को लेकर छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी का यूपी कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया।
एक तरफ जहाँ बड़ी संख्या में छात्र भगवा झंडा लेकर यूपी कॉलेज की ओर बढ़ने लगे तो वहीं मुख्यद्वार से कुछ दुरी पर पुलिस ने बैरीकेडिंग करके उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। देखते ही देखते मामला इतना गरमा गया कि छात्र पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर कॉलेज के मुख्यद्वार पर पहुंचे गये और अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया।



पुलिस और छात्रों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक
माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक होते नजर आई। छात्र “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए उग्र रूप में कॉलेज के मेन गेट तक प्रवेश कर गये, हालाँकि पुलिस ने उन्हें मुख्य द्वार (UP College) तक पहुंचे से पहले से कई बार हटाया और वापस भेज दिया लेकिन बड़ी संख्या में कैंपस के बाहर पहुंचे आक्रोशित छात्र तीन तरफ से की गयी पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यद्वार तक पहुंच गये।
इस मामले को लेकर माहौल तनावपूर्ण रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और एलआईयू टीम परिसर के बाहर और अन्दर तैनात नजर आई। पुलिस मामले को नियंत्रित करने में जुटी रही और काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने छात्रों को वापस वहां से हटाया और स्थिति नियंत्रण में आई।



वहीं उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की नोक झोंक नहीं हुई है। यहाँ आये छात्रों से बातचीत करके उन्हें शांतिपूर्वक वापस भेज दिया है और जो भी एनी छात्र यहाँ पर बचे हैं उनसे भी बातचीत जारी है। माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।
बताते चलें कि यूपी कॉलेज (UP College) में छात्रों का परीक्षा भी जारी है। ऐसे में सिर्फ उन्ही छात्रों को अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है जिनका परीक्षा है। वहां तैनात जवानों द्वारा उनका प्रवेश पत्र देखकर उन्हें अन्दर जाने दिया जा रहा है। अन्य कसी भी बाहरी व्यक्ति को कैंपस में जाने पर रोक है।



UP College: सोशल मीडिया पर भी राखी जा रही नजर
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाते हुए छात्रों को मुख्य द्वार से पीछे हटाया। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को लेकर नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट से स्थिति न बिगड़े। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और कॉलेज परिसर (UP College) में शांति बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं।



मौके पर मौजूद अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर एस. चिनप्पा ने कहा कि यूपी कॉलेज में कॉलेज प्रशासन (UP College) ने यह अनुरोध किया था कि कॉलेज में चल रही परीक्षा सुरक्षित व सुनिश्चित ढंग से हो उसके लिए पुलिस बल की तैनाती की जाये। इसी को देखते हुए यहाँ पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी है। छात्रों को उनका प्रवेश पत्र देखकर उन्हें अन्दर जाने दिया जा रहा है। अन्य कसी भी बाहरी व्यक्ति को कैंपस में जाने पर रोक है। परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है।



Comments 1