Chhannulal Mishra: शास्त्रीय संगीत जगत के दिग्गज और पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत गुरुवार देर रात अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने माइनर हार्ट अटैक की पुष्टि की। हालत को देखते हुए शनिवार आधी रात उन्हें BHU स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

BHU के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में उन्हें ICU में भर्ती कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है। IMS BHU के डायरेक्टर प्रो. एसएन संखवार के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन 89 वर्ष की उम्र और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते पूरी सावधानी बरती जा रही है।

Chhannulal Mishra: शुगर और हीमोग्लोबिन की कमी से बिगड़ी तबीयत
पंडित छन्नूलाल मिश्र (Chhannulal Mishra) की बेटी प्रो. नम्रता मिश्र ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनका शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था, वहीं हीमोग्लोबिन का स्तर गिर गया था। इन्हीं कारणों से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें हार्ट अटैक आया।

अस्पताल में नेताओं का तांता
खबर मिलते ही वाराणसी और मिर्जापुर के कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। MLC धर्मेंद्र राय और सुरेश सिंह ने देर रात BHU अस्पताल पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ली। चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह समेत कई नेताओं और सपा पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर परिवार से हालचाल जाना।