मुंबई। पुष्पा… झुकेगा नहीं साला… । अल्लू अर्जुन एवं रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा: द राइज’ के इस एक डायलॉग ने पूरे बॉलीवुड और टॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। फिल्म इतनी हित हुई थी कि इसका हर एक डायलॉग लोगों के जुबान पर छा गया था। अब भारत में इसकी रिलीज़ के लगभग एक वर्ष बाद फिल्म के मेकर्स इसे रूस में रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
फिल्म के प्रमोशन के लिए इसकी पूरी टीम रूस में लगातार मेहनत कर रही है। साथ ही फिल्म के मेकर्स प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में लोगों को बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने प्रमोशन के पहले दिन सुपर एक्साइटेड पुष्पा टीम की हैप्पी पिक्चर्स शेयर किया है।
पुष्पा दिसंबर 2021 में भारत में रिलीज होने के बाद से हर गुजरते दिन के साथ पूरे जोश से आगे बढ़ रही है। इस फिल्म का 1 दिसंबर को मास्को में और 3 दिसंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में कास्ट और क्रू की मौजूदगी में एक विशेष प्रीमियर होगा। इस फिल्म का प्रीमियर रूस के 24 शहरों में होने वाले पांचवें भारतीय फिल्म महोत्सव की ओपनिंग सेरेमनी में किया जाएगा। यह फिल्म 8 दिसंबर को रूस में रिलीज होगी। जहां पुष्पा: द राइज का क्रेज पूरे देश में छा गया है, वहीं प्रशंसक फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम पुष्पा: द रूल के लिए भी कमर कस रही है।