वाराणसी में सोमवार को दालमंडी चौड़ीकरण अभियान के तहत एआईआर कार्य पूरा होने के बाद, लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम ने क्षेत्र में मुनादी कराकर लोगों को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि जिन भवन स्वामियों की रजिस्ट्री हो चुकी है और मुआवजा मिल चुका है, वे अपने भवन खाली कर दें, क्योंकि एक सप्ताह के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सूचना दी गई कि जिन भवन स्वामियों के नाम वीडीए की सूची में शामिल हैं, वे चौक थाना स्थित कैंप कार्यालय पहुंचकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं।
दुकानदारों ने कही पुनर्वास की बात
इधर, कुछ दुकानदारों ने कहा कि वे चौड़ीकरण अभियान (PWD) का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन सरकार से गुहार है कि उजाड़ने के बाद पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि विकास कार्य जरूरी है, पर प्रभावित व्यापारियों और परिवारों को बसाने की स्पष्ट योजना भी होनी चाहिए।
PWD: जद में कुल 187 मकान
सड़क चौड़ीकरण की इस परियोजना की जद में कुल 187 मकान और दुकानें आ रही हैं। सभी को चिन्हित किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क को तय मानक के अनुसार चौड़ा करने के लिए अनिवार्य है।
वहीं प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि प्रक्रिया नियमों के अनुसार आगे बढ़ाई जाएगी।

