राजस्थान चुनावों के चलते राजनेताओं के बीच आपसी जंग जारी है। तमाम राजनेताओं के द्वारा दिए जा रहे बयानों के बीच राहुल गांधी {Rahul Gandhi statement} ने भी एक चुनावी जनसभा में भारत माता कौन है का सवाल किया तो सियासी पारा गर्म हो गया। सभी तरफ उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और लोगों ने बयानबाजियां भी शुरू कर दी।
Rahul Gandhi statement पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी जतायी आपत्ति
इसी बीच वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विदेशी कोख से जन्मे लोग भारत माता और उनके पुत्रों को क्या समझेगा। कल राजस्थान की चुनावी सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी {Rahul Gandhi statement} ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह भाषा भारत माता कौन है। जिन लोगों को इस धरती से रिश्ता नहीं है, जो पुत्रो अहम माता पृथिव्या के भाव के नहीं जानते जिनके लिए तमसो मां ज्योतिर्गमय का एक वाक्य भारत शब्द से नहीं जुड़ता है। भा नमो इत प्रकाशा।
उन्होंने आगे कहा कि वह भारत जिसकी कोख से पैदा हुए हैं वो हमारी मां हैं ऐसे विदेशी कोख से पैदा हुई हुई संतानें और विदेशी नागरिकता प्राप्त और चाईना के MOU से भारत में शार्प शूटर के नाते काम करने वाले ऐसे राजनेताओं को भारत से भारत पुत्रों से संबंध और भारत मां से उसके पुत्रों का संबंध समझ नहीं आएगा। वहीं बवाल के बाद गांधी का जनसभा का पूरा वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी {Rahul Gandhi statement} सवाल पूछने के बाद कहते दिखाई दे रहे हैं कि असली भारत मां आदिवासी लोग हैं।