Loksabha Election 2024: एक समय पर अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था और आज इसी अमेठी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पा रही है। लेकिन अब सूत्रों से यह खबर आ रही है कि राहुल गांधी इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 [Loksabha Election 2024] में अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ संकेत दिया गया। वहीं खबर यह भी आ रही है कि आगामी 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी सीट से अपना नामांकन करेंगे।
Loksabha Election 2024: वायनाड में मतदान के बाद क्यों होगी इसकी घोषणा
आपको बता दे कि जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव [Loksabha Election 2024] के लिए तारीखों की घोषणा की जा चुकी है और 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो जाएगा। सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं जब 26 अप्रैल को राहुल गांधी अपना नामांकन भरेंगे, तब तक दूसरे चरण में वायनाड में मतदान हो चुका होगा। जहां से राहुल गांधी फिलहाल प्रत्याशी है। कांग्रेस का मानना है कि गांधी परिवार को अमेठी जैसे उनके परंपरागत सीट पर उन्हें अधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता नहीं है। इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि इसी कारण से अब तक दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट [Loksabha Election 2024] पर आगामी 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है। आगामी 27 अप्रैल से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस वायनाड के मतदाताओं को मतदान से पहले यह संदेश नहीं देना चाहती है कि राहुल गांधी यह सीट छोड़ सकते हैं। इसलिए अभी तक कांग्रेस ने रणनीति के तहत अमेठी से पार्टी प्रत्याशी घोषणा नहीं की है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी अमेठी से प्रत्याशी थे और इसके साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन वह अमेठी यानि के कांग्रेस के गण में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे।