अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर JPC को लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को माहौल गर्म रहा। इस दौरान विपक्ष ने काफी हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया। इससे पहले सोमवार को भी सदन में काफी हंगामा मचा था।
दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में मंगलवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद की उपस्थिति सांसदों की औसत उपस्थिति से भी कम है और वे विदेशों में जाकर कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। ये देश का अपमान है। उन्हें संसद में आकर माफी मांगनी चाहिए।
ठाकुर ने मीडिया ने बातचीत में कहा, ‘आज भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और G20 की अध्यक्षता कर रहा है। ये सभी चीजें भारत की प्रगति को दर्शाती हैं, लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।’
राहुल नहीं, सरकार माफी मांगे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती। क्या कभी ऐसा देखा गया है कि सत्ताधारी दल के सभी सदस्य संसद को रोकने के लिए हंगामा करते हों? राहुल गांधी को माफी क्यों मांगनी चाहिए? इसके बजाय, उन्हें (केंद्र को) माफी मांगनी चाहिए।
विदेशों में इस तरह के बयान भाजपा ने शुरू किया : शशि थरूर
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी राहुल का बचाव किया। थरूर ने कहा- राहुल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए माफी की जरूरत हो। उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। प्रधानमंत्री ने विदेशों में राहुल से कहीं ज्यादा बढ़कर बयान दिए हैं। विदेशों में इस तरह की चर्चाओं की शुरुआत भाजपा ने की है, कांग्रेस ने नहीं।