- डीएम को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
Varanasi Basti residents: पिछले 50 सालों से राजघाट स्थित किला कोहना बस्ती में रहने वाले निवासियों को रेलवे विभाग द्वारा जमीन खाली करने के लिए दी गई नोटिस। 13 मई को जमीन खाली करने की है अंतिम तिथि। जिसके विरोध में गुरुवार को बस्ती निवासियों (Varanasi Basti residents) ने प्रतिवाद मार्च निकाली और डीएम कार्यकल पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Varanasi Basti residents : जानिए बस्ती निवासियों की प्रतिक्रिया
अपने आंखों में आंसू लिए और अपनी बसी बसाई बस्ती को खाली करने के लिए मिले नोटिस से नाराज एक बुजुर्ग निवासी बालेश्वर ने कहा कि रेलवे द्वारा हमारी बस्ती उजाड़ी जा रही है जिसको बचाने के लिए हम यहां डीएम के पास आए है। हमारी पीढ़ी बरसों से यहां बसी हुई है और यदि वह हमें हटाना चाहते है तो हम अपन बलिदान देंगे, वह पहले हमें मारे फिर हमारी बस्ती लें। हमारे पास रहने का और कोई स्थान नहीं है हमलोग मेहनत मजदूरी करके वहां रह रहे है।

वहीं मीडिया से अपना दुख कहते हुए एक और क्षेत्रीय निवासी ने बताया कि बस्ती निवासियों (Varanasi Basti residents) ने लगभग 50 सालों से वहां लोगों ने अपना घर बसाया है। और अब अचानक से रेलवे आकर अवैध दांवे कर रही है कि वह उनकी जमीन है उसे खाली कर दें जबकि वह रेलवे की जमीन नहीं है। हमें यह भी पता है रेलवे हमसे हमारी जमीन लेकर उसे किसी बढ़े पुंजीपति को सौंप देगी और 13 तारीख तक हमें हमारी बस्ती खाली करने के लिए कहा गया है इसीलिए हम बस्ती निवासियों (Varanasi Basti residents) ने आज डीएम को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने भी कहा है इसका समाधान करेंगे।
उनका कहना रहा कि विकास के नाम पर सरकार हम गरीबों के बसे बसाये घर को उजाड़ रही है इसी हादसे में कुछ दिन पहले एक वृद्ध की भी मौत हो गई। बस्ती निवासियों (Varanasi Basti residents) ने उन्होंने जिला प्रसाशन और सरकार पर कई सारे सवाल उठाए और कहा यह लड़ाई चाहे जितनी लम्बी चले हम लड़ेंगे और यह दिखाएंगे कि कैसे बनारस में विकास के नाम पर जो विनाश हो रहा है।
वहीं अपने मेहनत मजदूरी से बसाए हुए बस्ती को खाली करने के नोटिस से आघात महिलाओं से भी बातचीत की गयी। महिला बस्ती निवासियो (Varanasi Basti residents) ने कहा कि हमलोग को रेलवे की तरफ से धमकी मिली है कि हमलोग यहां से निकल जाए नहीं तो हमारे बाल बच्चों को मार दिया जाएगा। हम बस्ती निवासियों (Varanasi Basti residents) के पास और कोई ठिकाना नहीं है।
YOU MAY READ : Kashi Vishwanath Dham: भक्तों को मिलेगा छप्पन व्यंजन, शुद्ध व सात्विक भोजन के साथ रहेगी राजभोग थाली
अब देखना यह होगा कि क्या निकलेगा इस समस्या का समाधान? क्या सच में अपनी बसी बसाई बस्ती को छोड़कर बस्ती निवसियों (Basti residents) को ढुंढना पड़ेगा कोई और ठिकाना?, क्या सच में खाली करने पड़ेंगे बस्ती निवासियों (Basti residents) को अपने जमीन या जिला प्रशासन निकालेगी कोई समाधान। सवाल तो बहुत है समाधान क्या होगा यह प्रशासन पर निर्भर करता है।