Rajnath Singh: लोकसभा चनाव को देखते हुए बीजेपी की तैयारी जोरों पर है। कहीं पर सौगातों की बौछार तो कहीं पर चुनावी सभा को संबोधित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे।


Rajnath Singh एयरपोर्ट से ही हुए रवाना एमपी के लिए हुए रवाना
भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह [Rajnath Singh] वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उनका विमान उतरा। जहाँ प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा/ क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शैलेश पांडेय ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट से ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अपनी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गया।


