भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) जिसके हर भाई और हर बहन को इंतज़ार होता है। ऐसे में रक्षाबंधन को देखते हुए वाराणसी के मार्केट भी राखियों से सज चुके हैं। मार्केट में हर प्रकार की राखियां तो बिक ही रहीं हैं लेकिन खास तौर पर चंद्रयान-3 की राखियों की डिमांड देखने को मिल रही है। चन्द्रयान-3 के साथ मोदी-योगी की राखियां भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं।

बताते चलें कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर बड़ी संख्या में बहनें मार्केट से चंद्रयान-3 और मोदी-योगी की राखियां खरीद रही है। चंद्रयान-3 की राखी बहनें अपने भाई के लिए इसीलिए ले रही ताकि उनके भाई भी चंद्रमा की तरह चमक बिखेर सके। वहीं बच्चों को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस बार भी मार्केट में कार्टून की राखियाँ जैसे मोटू-पतलू, छोटा भीम और डोरेमाँन की राखियां धूम मचा रही हैं।

भाइयों की रक्षा के लिए बहनें उनकी कलाई पर 30 और 31 अगस्त पर मुहूर्त के हिसाब से राखी (Rakshabandhan) बांधेंगी। इसके साथ ही बहनों की रक्षा का संकल्प भी भाई लेंगे। इसी के साथ ही पूर्वांचल की सबसे बड़ी मार्केट हड़हासराय में सजे राखी के बाजार में युवतियों की पहली पसंद चंद्रयान राखी बनी हुई है।

हड़हासराय मार्केट में सीजनल सामान बेचने वाले मोहम्मद आसिफ शेख ने बताया कि राखी (Rakshabandhan) के लिए पूरे पूर्वांचल से खरीददार यहाँ आ रहे हैं। यहां सबसे अधिक चंद्रयान-3 राखी की डिमांड है। उसके बाद मोदी-योगी राखी लोगों को भा रही है। वही डोरीमान और छोटा भीम का भी क्रेज है। आसिफ ने बताया कि पूर्वांचल और बिहार तक से खरीददार राखी लेने बनारस पहुंच रहे हैं।

Rakshabandhan : देश के लिए है गर्व की बात
राखी (Rakshabandhan) की खरीददारी करने मार्केट में पहुंची भूमिका केसरी ने कहा कि हमारे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि चंद्रयान की लैंडिंग हुई और आज मैंने यही चंद्रयान वाली राखी अपने भाई के लिए ली है और इसके साथ ही मोदी-योगी जो हमारे देश के लिए इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं मैंने उनकी फोटो वाली राखी भी ली है क्योंकि हम उन्हें राखी नहीं बांध सकते हैं ऐसे में मैं उनकी फोटो वाली राखी भी लेकर उनको समर्पित राखी अपने भाई के कलाई पर बांधुंगी।