Ram Darbar : अयोध्या मंदिर में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है। रामभक्त किसी न किसी तरह जुड़ने के लिए कई माह से कुछ न कुछ तैयार कर रहे हैं। काशी के गायघाट पाटन दरवाजा बालेवीर गली निवासी रोहन विश्वकर्मा व वैभव विश्वकर्मा ने गुलाबी मीनाकारी से एक अद्भुत राम दरबार बनाया है, जिसमें शुद्ध सोने व चांदी का उपयोग किया गया है। इसे बनाने में छह माह आठ दिन का समय लगा था। जब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या श्रीराम मंदिर की नींव रखी थी तभी दोनों भाइयों में यह विचार आया था।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने की खूब सराहना
रोहन विश्वकर्मा ने बताया कि श्रीराम दरबार [Ram Darbar] पूर्ण करके अयोध्या में जब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को दिखाया गया तो उन्होंने सराहना की। चंपत राय इस राम दरबार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे। इसलिए रामदरबार नवंबर में ही चंपत राय को सौंप दिया गया। इस राम दरबार में प्रभु श्रीराम, माता सीता के साथ ही भाई भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व हनुमान जी हैं।
प्रभु श्रीराम व माता सीता आशीर्वाद देते हुए सूर्य सिंहासन [Ram Darbar] पर विराजमान हैं। वहीं भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व हनुमान प्रणाम करते हुए स्थित हैं। इन मूर्ति को जो कोई भी ध्यान से देखेगा उन्हें बहुत कुछ कारीगरी देखने को बारीकियां देखने को मिलेगी। हाथ में बाजू बंद और कान में बाली सहित बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
Ram Darbar की लंबाई 12 इंच व चौड़ाई भी 12 इंच
इस राम दरबार [Ram Darbar] की लंबाई 12 इंच व चौड़ाई भी 12 इंच है। मालूम हो कि रोहन के पिता रमेश कुमार विश्वकर्मा राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार पा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुलाबी मीनाकारी से तैयार ब्रुच व काफ्लिंक अमेरिकी राष्ट्रपति जोए बाईडेन व उनकी पत्नी जिल बाईडेन को गिफ्ट किए थे। जी-20 के मेहमानों को भेंट करने के लिए 2000 फीस काफ्लिंक का ओडीओपी की ओर से आर्डर मिल था, पूरा परिवार मिलकर तैयार किया था।
रोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा अक्सर ही विभिन्न प्लेटफार्म पर काशी की गुलाबी मीनाकारी की ब्रांडिंग किए जाने के कारण इस कला के कारोबार में बहुत तेजी से उछाल आया है।