Shree Ram Mandir : 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रत्येक सनातनी इस ऐतिहासिक पल को लाइव देख पाए, इसके लिए इस दिन सार्वजानिक अवकाश होना चाहिए। उक्त बातें आज अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने वाराणसी में बुधवार को कही। उन्होंने भारत सरकार से 22 जनवरी {Shree Ram Mandir} को सार्वजनिक अवकाश किए जाने की मांग की है। वहीं काशी के समस्त संत समाज के संतों ने भी उनका समर्थन किया है। वहीं इस मांग को लेकर संतों ने भारत सरकार को पत्र भी लिखा है।

Shree Ram Mandir : 22 जनवरी को होना चाहिए सार्वजानिक अवकाश
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा {Shree Ram Mandir} के दिन इस ऐतिहासिक पल को लाइव देखने की इच्छा प्रत्येक व्यक्ति के मन में है। ऐसे में सभी की ओर से अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन सनातन धर्म को मानने वालों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे, तो इस ऐतिहासिक पल को सभी लाइव देखना चाह रहे है।

उन्होंने आगे कहा कि यदि देश में सार्वजनिक अवकाश {Shree Ram Mandir} नहीं होगा तो बहुत सारे लोग इससे वंचित रह जाएंगे। ऐसे में उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि लोगों की जनभावना को देखते हुए 22 जनवरी को देश में सार्वजनिक अवकाश करने की घोषणा करें।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर {Shree Ram Mandir} में रामलला विराजमान होंगे। उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। ऐसे में लोगों का उत्साह जबरजस्त बुलंद है। इसे लेकर तैयारी जोरो-शोरों से की जा रही है। इन सबके बीच काशी के संतों ने श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एतिहासिक दिन पर देश में सार्वजनिक अवकाश की मांग की है।