- टेढ़ीनीम से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक अबीर गुलाल की खूब हुई बौछार
- डमरू दल संग भजनों पर सभी लोग जम कर झूमे, बाबा धाम में लगी रही कतारें
Radheshyam Kamal
वाराणसी। रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) पर शुक्रवार को हर कोई अबीर-गुलाल से सराबोर नजर आया। चाहे महिला हो या फिर पुरुष या फिर युवक हो या युवतियां सभी गुलाल से सराबोर रहे। हर कोई शिव-पार्वती की रजत प्रतिमा की झलक पाने को लालायित रहा। ऐसा लगा जैसे देवाधिदेव महादेव संग माता गौरा की रजत पालकी का दर्शन करने के लिए पूरी काशी ही उमड़ पड़ी। इस दौरान शिव भक्तों पर अबीर-गुलाल की खूब बौछार की गई। अबीर-गुलाल की बौछार से शायद ही कोई भक्त बच पाया होगा। रंगभरी एकादशी के साथ ही काशी में होली का आगाज हो गया।
मथुरा के गुलाल से बाबा ने खेली होली
बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने के लिए मथुरा से खास तौर पर गुलाल मंगाया गया था जिसे देवाधिदेव महादेव और माता गौरा को अर्पित कर दिया गया। रंगभरी एकादशी पर बांसफाटक से लेकर टेढ़ीनीम व डेढ़सीपुल से लेकर काशी विश्वनाथ धाम और हर गलियों में युवा नगाड़ों के बीच नाचते झूमते नजर आये। टेढ़ीनीम स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी का आवास उत्सव स्थल बना रहा। आवास के बाहर होली खेले मसाने में के बीच अबीर गुलाल से सराबोर सभी नाचते नजर आये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुनीत पागल बाबा, आराधना सिंह, ममता शर्मा, संजय दुबे समेत कई कलाकारों ने होली गीतों से लोगों के बीच समां बांध दिया। कार्यक्रम का संयोजन राकेश तिवारी ने किया। भारी भीड़ के चलते टेढ़ीनीम जाने वाले मार्ग पर पुलिस की तैनाती की गई थी। इसमें सीमित लोगों को ही गली में प्रवेश दिया जा रहा था। बावजूद इसके लोगों का आना जाना लगा रहा। पूरी गली खचाखच भरी रही।

Also Read: Rangbhari Ekadashi पर मार्कण्डेय महादेव दरबार रहा गुलज़ार
ग्यारह वैदिक ब्राह्मणों ने कराया पूजन
महंत आवास पर ब्रह्म मुहुर्त में बाबा का पूजन प्रारंभ हुआ। पं. सुशील त्रिपाठी के आचार्यत्व में ग्यारह वैदिक ब्राह्मणों ने बाबा विश्वनाथ व माता गौरा की चल प्रतिमाओं की पंचगव्य तथा पंचामृत से स्नान कराया। तत्पश्चात मंत्रोच्चार के बीच रूद्राभिषेक की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चल प्रतिमाओं का दुग्धाभिषेक किया गया। भोर में पांच से सुबह आठ बजे तक वैदिक ब्राह्मणों ने षोडसोपचार पूजन किया। बाबा को फलों का भोग लगा कर महाआरती के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया। इसके साथ ही टेढ़ीनीम में चल प्रतिमाओं का दर्शन शुरू हो गया। बाबा की भोग आरती महंत डा. कुलपति तिवारी ने की। इसमें सहयोग संजीवरत्न मिश्र ने किया।

डमरु दल की गड़गड़ाहट के बीच निकली पालकी यात्रा
बाबा विश्वनाथ व माता गौरा की रजत पालकी यात्रा डमरू दल की गड़गड़ाहट व अबीर गुलाल की बौछार के बीच टेढ़ीनीम से निकाली गई। रजत सिंहासन को लोग कंधों पर लेकर चल रहे थे। हर-हर महादेव के भारी उद्घोष के बीच जैसे ही पालकी यात्रा प्रारंभ हुई सर्वत्र अबीर गुलाल की बौछार शुरू हो गई। पूरी गलियां अबीर-गुलाल से पट गया। इस पालकी यात्रा को निहारने के लिए टेढ़ीनीम से लेकर चारों तरफ महिलाएं व पुरुष खड़े थे।

चल प्रतिमा में शामिल होने के लिए पूरी काशी उमड़ी
पालकी यात्रा महंत आवास से प्रारंभ होकर विश्वनाथ गली, साक्षी विनायक, ढुढ़िराज गणेश, अन्नपूर्णा द्वार से विश्वनाथ धाम तक पहुंची जहां पर मंदिर के गर्भगृह में रख दी गई। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में चल प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। काशी विश्वनाथ दरबार भी अबीर-गुलाल से सराबोर नजर आया।