वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Cantt Station) पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई सामने आई है। देहरादून से हावड़ा जा रही ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस की एक बोगी से पुलिस ने 60 दुर्लभ और प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए बरामद किए हैं। इन कछुओं की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 पर चला चेकिंग अभियान
बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में कुछ बैग और झोले संदिग्ध अवस्था में मिले, जिनकी जांच में कछुए पाए गए। ये सभी कछुए अलग-अलग छह बैगों में बंद थे। मौके (Varanasi Cantt Station) पर कोई व्यक्ति इन बैगों को लेने के लिए नहीं पहुंचा, जिससे संदेह गहराया।
Varanasi Cantt Station: अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने जानकारी दी कि सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान (Varanasi Cantt Station) यह कार्रवाई हुई। बरामद कछुए फिलहाल वन विभाग को सौंप दिए गए हैं और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी कछुए जीवित अवस्था में हैं और दुर्लभ प्रजाति से संबंधित हैं। वन विभाग की टीम ने कछुओं की जांच शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह कार्रवाई वन्यजीव तस्करी रोकने के लिहाज से एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।