Rath Yatra 2023: अहमदाबाद के दरियापुर में जगत के नाथ जगन्नाथ की रथयात्रा (Rath Yatra 2023) के दौरान बड़ी दुर्घटना हो गई। दरियापुर के करियानाका रोड पर तीन मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल की बालकनी टूट कर गिर गई। इस दौरान बालकनी रथयात्रा (Rath Yatra 2023) देखने के लिए बालकनी में काफी लोग मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव की टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची। टीम द्वारा मलबा हटाने का काम शुरू किया गया व घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।
दरियापुर के जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ उसमें नीचे कमर्शियल स्पेस था वहीँ ऊपर रेजिडेंशियल स्पेस था। यह इमारत काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी है तथा बिल्डिंग के ओनर को जर्जर इमारत की मरम्मत के लिए नोटिस भी भेजी गई थी। हादसे में एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
अहमदाबाद के दरियापुर में हुए इस हादसे में कुल 25 लोग घायल हुए जिसमें 18 लोगों को सिविल हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया वहीँ 7 लोगों को बीएपीएस हॉस्पिटल पहुँचाया गया। बीएपीएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मेहुल पांचाल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Rath Yatra 2023
दरियापुर इलाका काफी पुराना है तथा हादसे का शिकार हुई बिल्डिंग के सामने से होकर रथयात्रा (Rath Yatra 2023) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ता है। मेले के दौरान भगवान जगन्नाथ की एक झलक देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है। इमारत में कोई रहता नहीं था इसीलिए कुछ लोग भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Rath Yatra 2023) को देखने के लिए उसी बिल्डिंग पर चढ़ गए। बिल्डिंग के तीनों मंजिल पर लोग मौजूद थे। बिल्डिंग के नीचे भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी।
बता दें की रथयात्रा (Rath Yatra 2023) शुरू होने से एक महीने पहले जितनी भी खाली बिल्डिंग रहती है उनका सर्वे किया जाता है तथा उन्हें सूचना भेजकर खाली करवाया जाता है। इस बिल्डिंग को भी खाली करवाया गया था लेकिन कुछ लोग रथयात्रा (Rath Yatra 2023) देखने के लिए बिल्डिंग की बालकनी में चढ़े थे और बिल्डिंग पुरानी होने के कारण तीसरे मंजिल की बालकनी टूट गई। हादसे का विडियो भी सामने आया है।

