- एक जून से शुरू होगा यह अभियान और चलेगा 100 दिन तक
- खाताधारक को पैसा पाने के लिए शाखा में करना होगा आवेदन
जितेंद्र श्रीवास्तव
वाराणसी। यदि आपका कोई बैंक खाता लंबे समय से बंद है और आप उस खाते से लेन-देन नहीं कर रहे हैं या फिर खाता खोलकर भूल गए हैं। बंद खाते में आपका पैसा भी है और आपकी लापरवाही की वजह से खाते में पड़ा हुआ है। ऐसे बैंक खाते को बंद कर देना ही मुनासिब है। फिर भी आप किन्हीं न किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अब ऐसे खाताधारकों को बैंकर्स ढूढ़ने का काम करेंगे। निश्चित समयावधि में ऐसे बैंक खातों को न सिर्फ क्लोज किया जाएगा, बल्कि खाते के मालिक को उसका पैसा भी वापस किया जाएगा।
बैंकिंग सूत्रों की मानें तो बैंकों में खाता खोलने के बाद लंबे समय से लेन-देन न करने वाले खाताधारकों को ढूढ़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए आरबीआई ने अप्रैल महीने में ही मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसे अब मूर्तरूप देने की योजना पर काम शुरू हो रहा है। आरबीआई की इस घोषणा से एक जून से सेविंग अकाउंट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
बैंकिंग सूत्रों की मानें तो आरबीआई ने इसके लिए ‘100 डेज-100 पे’ कैम्पेन को शुरू किया है। इस कैम्पेन में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर बदलाव किया जाएगा। बैंक उन अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटल करेगा, जो काफी टाइम से बैंक में पड़े हैं। यानी कि किसी व्यक्ति ने बैंक में पैसे जमा किए हैं, लेकिन उसके बाद क्लेम नहीं किया है तो ऐसे में आरबीआई ग्राहक को उनका अनक्लेम्ड डिपॉजिट वापस करेगी।
बैंकिंग सूत्रों की मानें तो आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक, वे खाताधारक जिन्होंने 10 साल से अपने सेविंग या करंट अकाउंट में किसी भी तरह का लेन-देन नहीं किया है यानी जिनका अकाउंट डिएक्टिव है, अगर उनके अकाउंट में पैसे जमा हैं तो एक जून से ऐसे खाते में मौजूद राशि का बैंक सेटलमेंट करेंगे। बैंक संबंधित खाताधारक को इन पैसों को वापस करेंगे। आरबीआई ने अपने इस कैम्पेन के बारे में कहा है कि इस तरह बैंकों में पड़ी बेनामी राशि को कम किया जाएगा। साथ ही जो राशि है, उसे मालिकों या फिर दावेदारों तक पहुंचाया जाएगा। ये राशि अनक्लेमड डिपॉजिट के प्रोसेस को पूरा करने के बाद ही दिया जाएगा।
जाने आवेदन करने का प्रोसेस?
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आपका पैसा बैंक में पड़ा है और आपका अकाउंट इनएक्टिव है तो आप इस अभियान में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच या फिर अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको अपने डिपॉजिट को क्लेम करने के लिए फॉर्म भरकर और अपने सिग्नेचर के साथ जमा करना होगा। खाते से संबंधित दस्तावेज मसलन पासबुक आदि जमा करने और बाकी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट अमाउंट के बारे में पता चल जाएगा।
कौन-कौन से जमा करने होंगे दस्तावेज?
आपको अपने अनक्लेम अमाउंट के लिए अकाउंट से रिलेटिड डॉक्युमेंट बैंक में जमा करवाना होगा। आप आवेदन फॉर्म के साथ इन डॉक्यूमेंट को अटैज करके बैंक को ई-मेल भी सकते हैं। आपको रिक्वेस्ट फॉर्म, अपने सिग्नेचर के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी (पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड) जमा करनी होगी।