- पुरस्कार पाकर चालकों का खिलखिला उठा चेहरा
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रिक ई-बस चार्जिंग डिपो में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यालय का आयोजन किया गया। जिसमें नवंबर माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चालकों व स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज गौरव वर्मा ने दस बस चालको में मनोज कुमार पाठक, भाई लाल पाल, ओमप्रकाश, जय सिंह, सुभाष, सुशील, संजय कुमार, श्याम नारायण व कमलेश सहित 10 लोगो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उत्साह को बढ़ाया। इस दौरान पांच अन्य कर्मचारियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने कहा कि चालको को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए निर्धारित पोशाक पहनकर अपनी सीट बेल्ट को लगाकर सुरक्षा के साथ ड्यूटी करना चाहिए। ड्यूटी के दौरान यात्रियों से नम्रता से पेश आएं। जिससे कि इलेक्ट्रिक बस सेवा व राज्य परिवहन विभाग का मान बढे। इस दौरान डिपो मैनेजर संजीत सिंह व सेफ्टी मैनेजरआशीष यादव व विवेक सिंह सहित अन्य चालकगण व स्टॉफ मौजूद रहे।