मिर्जापुर में जिम के जरिए चल रहे धर्मांतरण (Religious conversion) के बड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड इमरान खान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इमरान अपने परिवार के साथ दुबई भागने की फिराक में था, तभी इमीग्रेशन विभाग ने उसे दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, इमरान खान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जाने वाला था। खुफिया इनपुट के आधार पर पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका था, जिसके चलते एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसे रोक लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले में सामने आया है कि मिर्जापुर के केजीएन जिम के जरिए युवतियों से दोस्ती की जाती थी। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जाता था। इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना इमरान खान बताया जा रहा है।
Religious conversion: छह आरोपियों की गिरफ्तार पहले की हो चुकी है
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि इमरान ने ही केजीएन जिम की चेन की शुरुआत की थी। बाद में उसने जिम का संचालन अपने भाई जहीर और जीजा सादाब को सौंप दिया और खुद प्रॉपर्टी के कारोबार में लग गया। इससे पहले पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। खुफिया एजेंसियों (Religious conversion) से सूचना मिली थी कि इमरान खान (Religious conversion) और उसका भाई असफाक उर्फ लकी अली खान देश छोड़कर भाग सकते हैं। इसके बाद सभी एयरपोर्ट, बंदरगाह और सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया था। इसी अलर्ट के चलते 23 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरान को पकड़ लिया गया।
दिल्ली पुलिस की सूचना पर मिर्जापुर देहात कोतवाली पुलिस की टीम शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची। इमरान को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया, जिसके बाद उसे सड़क मार्ग से मिर्जापुर लाया जा रहा है। मिर्जापुर पहुंचने पर उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। उधर, गिरफ्तारी (Religious conversion) से पहले इमरान की पत्नी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह दावा कर रही है कि वे सालगिरह मनाने दुबई जा रहे थे। हालांकि पुलिस इस दावे को खारिज करते हुए पूरे मामले को सुनियोजित फरारी की कोशिश बता रही है।
इस पूरे मामले का खुलासा डीआईजी सोमेन बर्मा ने शनिवार शाम पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान किया।

