झुर्रियों के लिए बनाए लीची फेस पैक
बदलती लाइफस्टाइल के बीच 30 से 35 साल के लोगों में भी झुर्रियों की समस्या होने लगी है।झुर्रियां आपकी त्वचा पर कई अलग कारणों से आ सकती हैं। इनमें नींद पूरी ना लेना, तनाव में रहना और शरीर में पोषण की कमी होना भी शामिल है। हालांकि कुछ साल पहले तक झुर्रियां की समस्या बढ़ती उम्र की पहचान हुआ करती थीं। आप इन झुर्रियों को कुछ घरेलू और बेहद आसान तरीकों के द्वारा पूरी तरह गायब कर सकती हैं। ये तरीके इतने प्रभावी हैं कि बड़ी उम्र में भी इनका उपयोग करते झुर्रियों की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।

इस समस्या के लिए लीची के फेस पैक के फायदे –
1.त्वचा की नमी को बनाए रखने में सहायक
लीची में पानी की मात्रा भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने का काम करती है। लीची के फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा कोमल और चमकदार बनती है। साथ ही, यह त्वचा के रुखेपन को दूर करने का काम करती है।
2.झुर्रियों को करे कम
लीची विटामिन सी और पॉलीफेनॉल जैसे एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को कम करने में सहायक होते हैं। लीची के फेस पैक का उपयोग करने से त्वचा की फाइन लाइन्स, झुर्रियां और दाग-धब्बे तेजी से दूर होते हैं।
3.मुंहासों को करे दूर
लीची में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के बैक्टीरिया को दूर करने में सहायक होते है। इससे बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासे कम हो सकते हैं। साथ ही, मुंहासों के निशान भी साफ होने लगते हैं और त्वचा में कसाव आता है।
लीची के फेस पैक का उपयोग –
ये पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब चार से पांच छिली हुई लीची लें।
इसके बाद इस लीची को मिक्सी मे डालकर पीस लें।
इस पेस्ट को बाउल में निकालकर इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें।
सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें।
इस पैक के उपयोग से पहले चेहरे को साफ पानी से धोएं।
इसके बाद पैक की एक लेयर चेहरे पर लगाएं।
लगभग15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
Anupama Dubey