- जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित योजनाओं की समीक्षा
- शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का दिया निर्देश
संजय दूबे
मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को मिशन कायाकल्प योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियेां को निर्देशित करते हुये कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है और शिक्षण को सुदृढ़ बनाना शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ऊपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो के स्कूलों में अध्यपाको की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये शिक्षण कार्य को मजबूत बनायें।
राजगढ़ के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्य क्षेत्र में प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में निपुण भारत योजनान्तर्गत निर्देशित किया गया कि आधार भूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों तक पहुंचाना योजना का उद्देश्य हैं। अतएव सभी शिक्षा विभाग से सम्बन्धित अधिकारी योजना के नियमावली का पूरी तरह अध्ययन करते हुये कार्य सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।