Rinku Weds Priya: क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी अब 18 नवंबर को काशी में नहीं होगी। रिंकू सिंह की घरेलू क्रिकेट व्यस्तताओं के चलते शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। प्रिया के पिता और विधायक तूफानी सरोज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब शादी फरवरी 2026 में होने की संभावना है। हालांकि, नई तारीख तय नहीं की गई है।
Rinku Weds Priya: रिंकू के बीजी शेड्यूल के बनी वजह
तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू अक्टूबर से फरवरी तक प्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे। इसी कारण परिवारों ने आपसी सहमति से विवाह कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि 8 जून को लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में रिंकू और प्रिया (Rinku Weds Priya) की सगाई हुई थी। इस समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव और इकरा हसन समेत करीब 300 विशिष्ट अतिथि शामिल हुए थे।
रिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर जब रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई तो वह भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ी थीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। सेरेमनी के बाद दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। मेहमानों और परिवारजन के साथ रिंकू-प्रिया ने जमकर डांस किया था।