- रोडवेज के एक किलोमीटर की परिधि में होगी कार्रवाई
- डग्गामार बसों की खैर नहीं
वाराणसी। डग्गामारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा शुक्रवार को पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे विभागों की ओर से कड़ा रुख अपनाते हुए दो बसों को सीज किया गया जबकि पांच बसों का चालान किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पुलिस बल के साथ एक बैठकर कार्रवाई के लिए सड़क पर उतर उनके कड़े रुख को देखते हुए रोडवेज के आसपास से संचालित डग्गामार वाहन व अवैध वाहन इधर-उधर घूम गये। पुलिस बल के साथ उन्होंने रोडवेज व आसपास क्षेत्र में खडें कई वाहनों की जांच की। जिसमें दो बसों को मौके पर सीज कर दिया गया। जबकि पांच वाहनों का चालान कर दिया गया। बताया कि डग्गामारी के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। इस दौरान एसीपी चेतगंज शिवा सिंह, एआरएम ग्रामीण विजय श्रीवास्तव, परिवहन विभाग के पीटीओ कौशलेंद्र सिंह यादव आदि थे।
एक किलोमीटर की परिधि में होगी कार्रवाई
रोडवेज से लगायत कैंट स्टेशन तक पैदल मार्च करते हुए उन्होंने सभी को हिदायत भी दी। आरएम गौरव वर्मा ने बताया कि अब रोडवेज के एक किलोमीटर की परिधि में डग्गामारी या फिर अवैध रुप से बसों का संचालन दिखा, तो ना सिर्फ बसें सीज की जायेगी। बल्कि वाहन स्वामी के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जायेगी।