Road Accident: ट्रैफिक पुलिस अपने लाख प्रयासों के बाद भी गाड़ियों की ओवर स्पीडिंग पर रोक नहीं लगा पा रही है। एक ओर जहां बुधवार को चौबेपुर क्षेत्र में ओवरस्पीड ट्रक के धक्के से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं सिंधोरा क्षेत्र में भी तेज रफ़्तार बोलेरो ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया।

Road Accident
सिंधोरा थाना अंतर्गत महागांव तिराहे पर सिंधोरा के ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल चल रहे व्यक्ति अजय मिश्रा को टक्कर (Road Accident) मार दी। इसके बाद दो बाइक सवार को भी टक्कर मारते हुए वाराणसी शहर की ओर भाग गई। घायल व्यक्ति अजय मिश्रा को पैर, हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है। घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।