Dalmandi News: काशी के ऐतिहासिक दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए शनिवार को PWD ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस और RAF की भारी मौजूदगी के बीच दो दुकानों पर बुलडोजर और हथौड़ा चला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने यह कदम सरकार के महत्वपूर्ण सड़क विस्तार प्रोजेक्ट के तहत उठाया है, जिसके जरिए दालमंडी से काशी विश्वनाथ मंदिर तक का मार्ग चौड़ा और सुगम बनाया जाएगा।

चौक मार्ग से दालमंडी (Dalmandi News) की ओर शुरू हुई कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। PWD की टीम ने पहले से तय दुकानों को खाली कराया और ड्रिलिंग मशीन से ध्वस्तीकरण शुरू किया। मौके पर सिगरा सर्किल की पुलिस, RAF की एक कंपनी और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

पहले दिन (29 अक्टूबर) फोटोस्टेट की एक दुकान को खाली कराकर तोड़ा गया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि जिन मकान मालिकों को पहले से मुआवजा दिया जा चुका था, उन्हीं पर कार्रवाई की गई।

Dalmandi News: 165 मकान पर नोटिस चस्पा
नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 165 मकानों को चिह्नित किया जा चुका है। पहले चरण में 151 मकान नोटिस की जद में थे, जिन पर 1.78 करोड़ रुपये का बकाया था। अब 14 और मकान जुड़ने से यह आंकड़ा 2 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। PWD अधिकारियों के अनुसार, देव दीपावली के बाद बाकि संपत्तियों की रजिस्ट्री और ध्वस्तीकरण का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा।


दालमंडी (Dalmandi News) के इस प्रोजेक्ट के तहत 650 मीटर लंबी दालमंडी सड़क को 60 फुट चौड़ा बनाया जाएगा। इसमें 30 फुट चौड़ी सड़क और दोनों ओर 15-15 फुट की पटरी होगी। पूरे मार्ग पर अंडरग्राउंड सीवर, बिजली और पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

