Varanasi: शहर की तस्वीर अब और सुंदर और सुव्यवस्थित बनने जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत जिले की 6 प्रमुख सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 47.84 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग ज़ोन, लैंडस्केपिंग और उन्नत स्ट्रीट लाइटिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
Varanasi: बार-बार की खुदाई जैसी समस्याओं से स्थायी निजात
इन सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा ताकि अतिक्रमण, अव्यवस्था और बार-बार की खुदाई जैसी समस्याओं से स्थायी निजात मिल सके। इन मॉडल सड़कों (Varanasi) पर अंडरग्राउंड केबलिंग, पानी की पाइपलाइन, बिजली के तार और नालियों को भूमिगत किया जाएगा। इसके अलावा, आधुनिक फुटपाथ और पर्यावरण-अनुकूल हरियाली भी विकसित की जाएगी।
विशेष बात यह है कि सड़क निर्माण में सात तरह के प्रतिबंधित प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट सामग्री का उपयोग किया जाएगा, जिससे ये सड़कें (Varanasi) पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होंगी। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसी तर्ज पर भविष्य में अन्य सड़कों का भी कायाकल्प किया जाएगा।

