वाराणसी। रोटरी क्लब (Rotary Club) वाराणसी शिवाय का शुभारंभ शनिवार को कैन्टोमेंट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना करके किया गया। कलब के सचिव रोटेरियन गौरव सिंह पत्नी निकिता सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी शिवाय के नवीन अध्यक्ष रो. राहुल सिंह पत्नी रो. प्रियंका सिंह, रो. सर्वेश राय, रो. जयराम त्रिपाठी, रो. नेहा राय, रो. संतोष कपूर, रो. सुरेखा कपूर, रो. नरेंद्र द्विवेदी, रो. प्रमोद सिंह, रो. सरिता सिंह, रो. राघवेंद्र सिंह मंटू, रो. प्रवीण सिंह, रो. आकाश चौरसिया, रो. संजना त्रिपाठी, रो. गौरव शर्मा, रो. रतिकांत तिवारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Rotary Club: ईमानदारी से गरीबों के उन्मूलन के लिए करेंगे कार्य
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब (Rotary Club) शिवाय के सभी पदाधिकारियों के साथ क्लब के नये सदस्यगण ने भी मौजूद रहकर भगवान शिव की आराधना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही पूजा समाप्त होने के पश्चात शिवाय क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि यह क्लब पूरी निष्ठा और ईमानदारी से समाज और पर्यावरण को बेहतर और गरीबों के उन्मूलन के लिए कार्य करेगा।