रोटरी क्लब बनारस (Rotary Banaras) ने बुद्ध थीम पार्क सारनाथ में डांडिया और दिवाली उत्सव का आयोजन किया, जिसमें लगभग 150 सदस्यों और उनके परिवार ने हिस्सा लिया। अंकिता सिंह ने गणेश वंदना के साथ गणेश जी की शानदार आकृति बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की पीयूष मिश्रा और निधि तिवारी के बैंड पर जबरदस्त डांडिया डांस क्लब के सदस्यों ने किया जिसने सभी आए हुए उपस्थित लोगो को मंत्र मुक्त कर दिया।रोटेरियन सुनील पारीक और रोटेरियन दीपक श्रीवास्तव जी ने हॉउज़ी का बहुत ही सफल आयोजन किया जिसमें क्लब के लगभग सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की और खूब आनंद भी लिया

क्लब के सदस्यों के लिए “दिया सजाओ कंपटीशन और विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया” क्लब की वरिष्ठ सदस्य अजय केजरीवाल और उमा केजरीवाल द्वारा प्रायोजित आतिशबाजी का कार्यक्रम हुआ सभी विजेताओं और उपविजेताओं को प्रयोजक (Rotary Banaras) इन्फोटेक द्वारा परुस्कृत किया गया! क्लब के असिस्टेंट गवर्नर योगेश रुपानीऔर उनकी धर्मपत्नी ने कार्यक्रम का हिस्सा लिया।

Rotary Banaras: अंगवस्त्र पहनाकर अथितियों का हुआ स्वागत
क्लब (Rotary Banaras) के अध्यक्ष विजय जायसवाल और क्लब की प्रथम महिला शालिनी जयसवाल ने आए हुए अथितियों को अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया! अंत मे अध्यक्ष विजय जायसवाल और कोषाध्यक्ष रोटेरियन आलोक पारीक ने क्लब के सभी सदस्यों को दिवाली का सप्रेम उपहार देकर विदा किया! उपरोक्त कार्यक्रम में रोटेरियन अनिकेश गुप्ता, अजय केजरीवाल, उमा केजरीवाल, सुनील पारेख, नीलम यादव,मनीष पांडे, डीआर शशीकांत दिक्षित विजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम दास, डॉ करमराज सिंह, रुपेश शर्मा, नीरज शर्मा, संतोष कश्यप,आशीष केसरी, आनंद किशोर मिश्रा नीरज अग्रवाल, धनंजय सिंह, देवेंद्र जेटली, राजीव पांडे, माधव पटेल, आलोक पारिख,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

