Route Diversion: काशी में श्रद्धा और परंपरा का प्रतीक रथयात्रा मेला शुक्रवार से शुरू हो रहा है। तीन दिन चलने वाले इस भव्य मेले के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया है। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि 26 से 30 जून तक रोजाना शाम 4 बजे से सुबह 3 बजे तक रथयात्रा क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस के निर्देशों का सहयोग करें ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।
यह है शहर का Route Diversion प्लान
- बीएचयू और भेलूपुर की ओर से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साईं मंदिर की ओर मोड़ा जाएगा। ये वाहन आकाशवाणी होते हुए महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- लक्सा की ओर से आने वाले वाहन गुरुबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की ओर डायवर्ट (Route Diversion) होंगे और फिर कमच्छा तिराहा होते हुए आगे बढ़ेंगे।
- सिगरा से रथयात्रा की ओर जाने वाले वाहन सिगरा चौराहे से महमूरगंज या सोनिया पुलिस चौकी की ओर भेजे जाएंगे।
- महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा जाने वालों को आकाशवाणी तिराहे से सिगरा की ओर मोड़ा जाएगा।
- सिगरा चौराहा, आकाशवाणी और नीमामाई तिराहा के पास सभी प्रकार के वाहन—कार, ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक, साइकिल और पैडल रिक्शा—पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
- एंबुलेंस और शव वाहन इस पाबंदी से मुक्त रहेंगे।
भारी वाहनों के लिए यह रहेगा इंतजाम
- मंडुवाडीह जाने वाले भारी वाहन नो-एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर मुढ़ैला होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- सिगरा जाने वाले वाहन मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए आगे बढ़ेंगे।
- सिगरा से हरहुआ अथवा बाबतपुर जाने वाले वाहन नो-एंट्री खुलने पर सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना, पुलिस लाइन, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना और हरहुआ होकर आगे जाएंगे।
- मंडुवाडीह से आकाशवाणी तिराहा व रथयात्रा चौराहे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित (Route Diversion) रहेगा।
शहरवासियों और श्रद्धालुओं से ट्रैफिक पुलिस का आग्रह है कि वे वैकल्पिक मार्गों (Route Diversion) का प्रयोग करें और मेले के दौरान प्रशासन का सहयोग करें ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।