वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में शुक्रवार को मौनी अमावस्या पर को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। उत्तरवाहिनी गंगा में आस्थावान गंगा में आस्था की डुबकी लगते नजर आए। ऐसे मने मौनी अमावस्या को देखते हुए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन [Route Diversion] प्लान बनाया है। रूट डायवर्जन प्लान सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
इन रास्तों पर रहेगा Route Diversion
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अनुरोध किया है कि वह रूट डायवर्जन [Route Diversion] प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को मैदागिन से आगे जाने पर रोक रहेग।
इन वाहनों को हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज या कबीरचौरा-लहुराबीर मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा। लक्सा की तरफ से रामापुरा, गोदौलिया वाले सभी प्रकार के वाहनों को गुरुबाग तिराहा से दाएं मोड़ दिया जाएगा। लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बेनिया तिराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
इन वाहनों को पियरी- कबीरचौरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। बेनियाबाग से आगे भीड़ का दबाव बढ़ने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे से ही डायवर्ट [Route Diversion] कर दिया जाएगा। अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर थाना मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।
इसी तरह से भेलूपुर थाना से रेवड़ी तलाब होकर रामापुरा जाने वाले सभी प्रकार के वाहन तिलभांडेश्वर से आगे ले जाना प्रतिबंधित होगा। भदऊंचुंगी से भैसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा। गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैसासुर घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
चंदौली, पड़ाव की तरफ से राजघाट पुल होकर वाराणसी शहर आने वाले वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट [Route Diversion] कर दिया जाएगा। एंबुलेंस, फायर बिग्रेड के वाहन और शव वाहन सभी प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।